CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे उत्तराखंड में अपने गाँव पंचूर…तस्वीरें देखिये

Ad
ख़बर शेयर करें -

यमकेश्वर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पहंचे अपने गाँव पंचूर. गुरूवार को वे सबसे जौलीग्रांट पहुंचे वहां से  हेलीकाप्टर  गाँव के पास हेलीपैड पहुंचे वहां से कार से  अपने गाँव पहुंचे.   योगी आदित्यनाथ का  पैतृक गांव है पंचूर. इस दौरान  उन्हूने   विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत की.   उनके साथ उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल  महाराज महाराज,मंत्री  धन सिंह रावत भी  रहे मौजूद. जौलीग्उरांट से हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर के विथ्याणी पहुंचे. उसके बाद कार से अपने गाँव पंचूर पहुंचे.   उन्होंने ब्रम्हलीन राष्ट्रसंत महंत अवैद्ध्य नाथ   महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने पिता  आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फीट तिरंगे एवं दो दिवसीय किसान  मेले   का भी  उद्घाटन किया।८ फ़रवरी को उनकी उत्तराखंड से वापसी है. पन्त नगर यूनिवर्सिटी में भी एक कार्यक्रम में उन्हें शिरकत करना है.  वे अपने भतीजी की शादी में शिरकत करने पहुंचे हैं अपना गाँव.

ALSO READ:  महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे उत्तराखंड, जौलीग्रांट से सीधे मसूरी के लिए निकले शादी में शिरकत करने

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English