दुल्हन ने दुल्हे से मांग कर दी गांजा, बियर और….फिर थाने पहुंचे सब

ख़बर शेयर करें -
  • दुल्हन ने मांग कर दी दुल्हे से गांजा और बियर बकरे का मीट, दूल्हा हैरान सुहागरात के दौरान
  • परिवार पहुंचा पुलिस के पास, दूल्हा बोला गांजा फूंकने वाली के संग नहीं रहूंगा, मान मनव्वल जारी
समाज की तरफ जा रहा है. आप अंदाजा लगा सकते हैं. आज की युवा पीढ़ी में कई भटक चुके हैं. माता पिता को कुछ पता ही नहीं है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आया है….यहाँ पर  एक नवविवाहित दुल्हन ने मुंह दिखाई में पति से कुछ ऐसा मांग लिया कि मामला थाने पहुंच गया. दुल्हा परेशान हो गया..लाजमी था. ऐसा लगा मानो, दुल्हे के पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब दुल्हन ने उससे बीयर और गांजा मांगा. घूंघट में बैठी दुल्हन के मुंह से बीयर और गांजे की डिमांड सुन दुल्हे के सिर पर चढ़ी शादी की पूरी खुमारी उतर गई.  समझ ही नहीं आया कि आखिर ये हो क्या रहा  है? दुल्हन ने साथ में बकरे के मीट की भी डिमांड की.इसके बाद पूरी बात दुल्हे ने आधी रात को अपने परिवार को बताया, जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया. दूल्हे ने घरवालों को पूरी बात बताई, तो हंगामा शुरू हो गया. घरवाले पूरे मामले लेकर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. दुल्हे में पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि वह बीयर, गांजा और मांस खाने वाली महिला के साथ नहीं रहना चाहता है. पुलिस भी इस मामले को सुन हैरान रह गया. फिलहाल थाने में पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है, ताकि शादी न टूटे. ये मामला टीपी नगर क्षेत्र की एक कॉलोनी का है, जहां नई नवेली दुल्हन की डिमांड सुन सब हैरान हैं.

Related Articles

हिन्दी English