श्री शिरडी साईं धाम ऋषिकेश से बेंड बाजों के साथ विभिन्न मार्गों पर निकली पालकी यात्रा, भक्तों ने लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

 

ऋषिकेश : श्री शिरडी साईं धाम ऋषिकेश से बेंड बाजों के साथ विभिन्न मार्गों से होकर त्रिवेणी घाट में स्नान के पश्चात पुनः श्री शिरडी साईं धाम पहुँची साईं नाथ की भव्य पालकी हज़ारों की संख्या में स्थानीय एवं विभिन्न प्रदेशों से आये भक्तों ने पालकी में सहभाग किया शाम को ऋषिकेश के बेहतरीन कलाकार सजन सूफ़ी ने देर रात तक अपने सुंदर भजनों से मंत्रमुग्ध कर नाचने पर विवश कर दिया साथ ही हिमांशु शर्मा ने भी बाबा के दरबार में हज़री लगाई । आज दिनांक 28.11.2024 को गुरुग्राम से श्री साईं ज्ञानेश्वरी के रचयिता श्री राकेश जुनेजा जी ज्ञानेश्वरी का पारायण करेंगे साथ ही दिल्ली के सा रे गा माँ फेम दीपक राणा बाबा का गुणगान करेंगे ।आज रंगमंच के कलाकारों द्वारा भाना की 72 घंटे की समाधि एवं दीपावली पर आधारित नाट्य प्रस्तुत करेंगे ।दोपहर 1.0 बजे से एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा सभी भक्तों से निवेदन है कि सपरिवार पधार कर बाबा का प्रसाद प्राप्त करें।

ALSO READ:  कोरोनेशन जिला अस्पताल में चोरी का मामला, घटना में शामिल 2  अभियुक्तों को चोरी की गई बैटरियों सहित किया गया  गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English