मीरा नगर में देर रात चोर-चोर करते रहे पडोसी…२ चोर घर के अन्दर बंद भी कर दिए थे…लेकिन पुलिस नहीं पहुंची समय पर ! आखिर….

गली नंबर ३ की घटना, भगवान सिंह बिष्ट के घर में घुसे चोर, गाँव जा रखे थे पति पत्नी

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • मीरा नगर में गली नंबर ३ में स्नेह सदन के नाम से है घर का नाम जिसमे घुसे चोर
  • पड़ोसियों ने देखे चोर, फिर सुंदरी कंडवाल और पुलिस को दी जानकारी, लेकिन लोगों का कहना है पुलिस समय पर नहीं पहुंची
  • घर के अन्दर बंद कर दिए थे चोर,  आंखिर चोर चोर करते रहे पडोसी, छत कूद कर फरार हो गए दो चोर 

ऋषिकेश :  चोरों के हौसले बुलंद….! मामला मीरा नगर गली नंबर ३ का है. यहाँ पर भगवन सिंह बिष्ट का घर है. वे अपने गाँव पहाड़ गए हुए थे.   मंगलवार देर रात लगभग १ बजे  पड़ोसियों को पता लगा उनके  घर में चोर घुस गए हैं.  उन्हूने इसकी सूचना पूर्व पार्षद सुंदरी कंडवाल को दी. वे भी मौके पर पहुंची. पड़ोसियों ने तुरंत चोरों को कमरे के बाहर कुण्डी लगा दी. चोर अब अन्दर. लेकिन घुसे कौन….पुलिस भी नहीं आई थी और खतरा भी था कहीं हमला न कर दे. IDPL पुलिस को कई बार काल किया लेकिन कंडवाल के मुताबिक पुलिस ने फ़ोन नहीं उठाया. 100/112 पर काल किया फिर भी पुलिस नहीं आई.  इस बीच उनकी बेटी स्नेहा का ससुराल में   रहती है पिछली गली में. उनको सूचना दी गयी. वे आयी..लेकिन अन्दर कौन घुसे….पुलिस को लगातार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा.  कंडवाल ने बताया, उनके   पति और एक अन्य ब्यक्ति चौकी गए अपने वाहन से. वहां पुलिस कर्मी एक ही मिला उसने कहा चौकी छोड़ कर नहीं जा सकता मैं अभी. तब तक चोर को घेरे हुए थे पडोसी…..इस बीच फोन, इधर उधर दौड़ना घटनाक्रम लगभग २० मिनट हो गए. चोर कमरे के अन्दर फंसे थे. जब तक पुलिस आती दो चोर छत कूद IDPL मैदान की तरफ भाग गए. अँधेरे के फायदा उठा कर.  चोरों ने भी अन्दर से कुण्डी लगा दी थी. अन्दर कैसे जांए फिर…..फिर आती है IDPL पुलिस लगभग २ बजकर २० मिनट पर.  पुलिस ने वहां पर छानबीन की. छत के ऊपर कंडवाल के पुत्र को भेजा गया. रिस्क लेकर….तब अन्दर से कुंडा खोला गया. अन्दर पहुंचे तो अलमारी का ताला तोडा हुआ था. बिस्तर उथल पुथल हालत में था. लेकिन बताया जा रहा है लॉकर की चाबी ले कर फरार  हो गए चोर.  बेटी ने माता पता को फोन किया तो उन्हूने बताया फलानी जगह चाबी रखी है. जब वहां देखा तो चाबी गायब मिली. क्या चोरी हुआ है गाँव से आकर बिष्ट परिवार ही बता पायेगा.  दो बेटे संजय बिष्ट और अमित बिष्ट  हैं दोनों हिमाचल प्रदेश जॉब करते हैं.  खुद बिष्ट शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हैं. अब पुलिस कर्मियों ने वहां पर चोर छोड़ कर गए एक बैग और चप्पल ले कर गयी अपने साथ. बोली सुबह देखेंगे अब…कंडवाल के मुताबिक़, मीरा नगर इलाके में पिछले ३, ४ महीने कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है. अब हमारे सामने इस घर में चोर घुस गए. ऐसे में क्षेत्र के लोग खौफ में हैं. पुलिस से गश्त बढ़ाए. उन्होंने कहा, अगर पुलिस समय पर पहुँच जाती,समय पर फोन उठा लेती तो  चोर पकड़े जाते. फिलहाल गाँव से बिष्ट दंपत्ति भी पहुँच रहे हैं. घटना के बाद बुधवार को सुबह  IDPL चौकी पहुंचे थे मीरा नगर के कुछ लोग, जिसमें मिलाएं और पुरुष दोनों थे. मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेन्द्र सुमन, नि. पार्षद मीरा नगर सुंदरी कंडवाल, माया घले समेत कई लोग कोतवाली पहुंचे और चौकी इंचार्ज कविन्द्र राणा को शिकायत पत्र सौंपा. समबन्धित चोरी के  मामले में कार्रवाई की मांग की है और चोरों को पकड़ने की मांग की गयी है.

ALSO READ:  CM धामी ने किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ...बागेश्वर भी जुड़ा हेली सेवा से...किराया और समय जानें

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English