भाजपा नेता दीपिका पटेल ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • दीपिका पटेल ने अपने ही घर में दुपट्‌टे से फांसी लगाकर जान दे दी
  • 34 साल की दीपिका सूरत के अलथाण इलाके में रहती थीं
  • दीपिका की शादी नरेशभाई पटेल के साथ हुई थी. परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. पति खेती का काम करते हैं

(अरविन्द शर्मा) #भारतीय #जनता #पार्टी की युवा  महिला नेता द्वारा #आत्महत्या का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. मामला #गुजरात के सूरत का है. दीपिका काफी शक्रिय कार्यकर्त्ता के तौर पर जानी जाती थी. वर्तमान में  दीपिका पटेल सूरत बीजेपी महानगर में वार्ड 30 के महिला मोर्चा की अध्यक्ष थीं. दीपिका पटेल ने अपने ही घर में दुपट्‌टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. पुलिस के अनुसार,  पीएम रिपोर्ट में भी आत्म्हात्या की पुष्टि हुई है. अब पुलिस मोबाइल डिटेल देखने में लगी हुई है.  34 साल की #दीपिका #सूरत के #अलथाण इलाके में रहती थीं. परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. पति खेती का काम करते हैं.  दीपिकाबेन बीजेपी से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई थी. बीजेपी ने दीपिका को वार्ड 30 की महिला मोर्चा की अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी हुई थी. दीपिका की शादी नरेशभाई पटेल के साथ हुई थी. दीपिका दो साल पहले ही बीजेपी के पार्षद चिराग सोलंकी के संपर्क में आई थी. दीपिका पटेल के सुसाइड करने से पहले के घर के बाहर की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस के सूत्रों से जानकारी सामने आई कि दीपिका ने आखिरी बार सूरत नगर निगम में पार्षद चिराग सोलंकी को आखिरी बार कॉल की थी. इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English