पुलिस कार्रवाई ऋषिकेश में…83 पुलिस एक्ट –15 चालान, 75000/- रुपए रूपये का जुर्माना

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक [एसएसपी] देहरादून अजय सिंह   द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को अपने अपने थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों का बृहद स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन कर सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था महोदय के आदेश के अनुपालन कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा थाना  में टीमें बनाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग अलग स्थानो पर में*सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान निम्न प्रकार से कार्यवाही की गयी..सत्यापन के दौरान कुल चालान –83 पुलिस एक्ट –15 चालान किता किये गये धनराशि- 75000/- रुपए रूपये का जुर्माना न्यायालय किया गया।250  लोगो को चैक किया गया.

Related Articles

हिन्दी English