मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने किया हरिद्वार स्थित गौशाला का किया निरिक्षण निराश्रित पशु समस्या को लेकर

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला  अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बुधवार को  किया हरिद्वार स्थित गौशाला का किया निरिक्षण निराश्रित पशु समस्या को लेकर. दौरान महामंडलेश्वर इश्वर दास जी महाराज ने कहा आवारा गोवंशों को नंदीशाला में प्रवेश दिया जायेगा.  इससे काफी उम्मीद जगी है. नीलम बिजल्वाण ने कहा,   गैंडीखाता बहादराबाद हरिद्वार स्थित नंदीशाला, गोशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर #परम #श्रद्धेय #महाराज #ईश्वर #दास जी से आग्रह कर,महाराज जी के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि नगर के सभी #आवारा #गोवंशों को #नंदीशाला में #प्रवेश दिया जाएगा। इस #पुनीत #कार्य में सहयोग के लिए मैं महाराज जी की सदा #आभारी #रहूंगीमेरी प्राथमिकता है कि नगर के सभी आवारा गोवंश #सुरक्षित रूप से #नंदीशाला पहुंचें, जिससे आमजन को सड़कों पर होने वाले खतरे से मुक्ति मिले और साथ ही #गोवंश की #सेवा भी #सुनिश्चित हो सके।#गाय हमारी #संस्कृति की #आत्मा है — #सेवा ही #सच्ची #भक्ति है।इस अवसर  हिमांशु बिजल्वाण,  माधव अग्रवाल , नगर निगम ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान , नगर पंचायत तपोवन अध्यक्ष  विनीता बिष्ट , नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जोंक अध्यक्ष  बिंदिया अग्रवाल  एवं सभासदगण  ब्रिजेश गिरी  ,  गजेंद्र सजवाण ,  स्वाति पोखरियाल  उपस्थित रहे।

ALSO READ:  बागेश्वर : किशोरियों के साथ गलीगलौज व मारपीट के वायरल वीडियो का राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

निराश्रित पशुओं की समस्या काफी बड़ी है. ऋषिकेश, मुनि की रेती, तपोवन, स्वर्गाश्रम व् आस पास इलाकों में. अगर इन सभी के नगर निगम प्रमुख, नगर पालिका प्रमुख और नगर पंचायत प्रमुख मिल कर इस समस्या के हल के लिए पहुंचे हैं तो यह अच्छी बात है. मिल कर समस्या का हल निकलना संभव भी है. महामंडलेश्वर इश्वर दास महाराज का कहना है गौ वंश को प्रवेश मिलेगा नंदीशाला में तो यह आम जन के साथ साथ गौवंश के लिए फायदे मंदहोगा.

ALSO READ:  भाजपा कार्यालय ऋषिकेश में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल का स्वागत किया गया

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English