मां ने बेटे की हत्या की, शव के किये पांच टुकड़े

ख़बर शेयर करें -

कलयुग है कुछ भी हो सकता है…एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी और शव के पांच टुकड़े कर दिए हत्या के बाद आरोपी मां फरार है। यह दिल दहला देने वाली घटना आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की है। यहां पर बेटे द्वारा करीबी रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने से दुखी होकर महिला ने उसकी हत्या कर दी । उसके शव के पांच टुकड़े कर दिए। फिर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला के रिश्तेदारों ने इस काम में उसकी सहायता की और हत्या के बाद आरोपी फरार हैं।

ALSO READ:  सोशल Influencer कमल कौर की हत्या, कार में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जिले के एसपी ए आर दामोदर के मुताबिक श्याम नाम का मृतक श्याम (35) क्लीनर का काम करता था। उसकी मां लक्ष्मी देवी 57 वर्ष अपनी बहन के साथ फरार है। बताया जा रहा है कि मृतक ने अपनी मौसी व अन्य महिलाओं के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। हैदराबाद और नरसारोपेट में रहने वाली मौसी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। युवक ने युवक की शादी नहीं हुई थी। घटनाओं से तंग आकर मां ने अपनी बहन के साथ वारदात को अंजाम दिया और फिलहाल अभी फरार है। घटना को अंजाम देने के बाद युवक के पांच टुकड़े कर नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने 1031 238 बीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

हिन्दी English