विद्यालय राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफार्म, गुमानीवाला में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त    हुए शिक्षकों को किया सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : विद्यालय राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफार्म, गुमानीवाला मे  सोमवार को शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त    हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया l जिनमे श्री पुरुषोत्तम दत्त बिजल्वान जी (  सेवानिवृत्त विद्या भारती),    सच्चिदानंद नौटियाल  (सेवानिवृत्ति आवास विकास सरस्वती विद्या मंदिर) एवं  शशि ढौंडियाल  (विद्युत विभाग ) आदि को विद्यालय परिवार की ओर से निदेशक  राजेंद्र प्रसाद पांडे  एवं प्रधानाचार्य  योगेश्वर प्रसाद सेमवाल  के द्वारा पट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l शिक्षाविदों  ने  विद्यालय को भविष्य में हर संभव मदद करने की घोषणा की l इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English