वाहन पर भारत सरकार लिखा हुआ था, कार्यवाही कर परिवहन विभाग ने भेजा वापस

मुनि की रेती : चार धाम यात्रा जारी है ऐसे में पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग भी अलर्ट है….इसी क्रम में अवैध तरीके से भारत सरकार लिखे हुए वाहन पर परिवहन विभाग ने कार्यवाही की है और वाहन को कर वापस भेजा गया है. चारधाम यात्रा जाने वाले वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड एवं ट्रिप कार्ड अनिवार्य है. परिवहन विभाग के द्वारा भद्रकाली एवं तपोवन चेकपोस्ट पर चारधाम यात्रा जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड एवं ट्रिपकार्ड की जांच की जा रही है. आज वाहन संख्या RJ14TF6017 जिसमें भारत सरकार लिखा हुआ था. जब तपोवन चैकपोस्ट पर पहुंची तो जाँच करने पर पता चला की उक्त वाहन सवारी लेकर चारधाम जा रहा है. उक्त वाहन चालक ने इस वाहन में अवैध तरीके से भारत सरकार लिखा हुआ है. वाहन चालक के पास ग्रीनकार्ड एवं ट्रिपकार्ड भी मौजूद नहीं था. परिवहन विभाग के अधिकारियो ने बताया की वाहन पर नियमानुसार चालानी कार्यवायी की गई एवं वाहन को वापस भेज दिया गया.