केजरीवाल की सोच पंजाब विरोधी, उसका उद्देश्य पंजाब के पानी को छीनना है : हरसिमरत कौर बादल

Ad
ख़बर शेयर करें -

बठिंडा: खबर पंजाब के भटिंडा जिले से है..अकाली नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. लाइनों पार क्षेत्र में अकाली नेता चमकौर सिंह मान के निवास पर बठिंडा सीट से अकाली-बसपा प्रत्याशी सरुप सिंगला के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ बैठक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की सोच पंजाब विरोधी है। उसका उद्देश्य पंजाब के पानी को छीनना है, थर्मल बंद करना है।

ALSO READ:  मंत्री अग्रवाल ने ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं के साथ रंगों का त्यौहार होली धूमधाम से मनाई

पंजाब में चुनाव के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है. ऐसे में अकाली दाल की सरकार अब नहीं है पंजाब में और हरसिमरत कौर बदल अकाली दल की बड़ी नेता मानी जाती हैं. मोदी सरकार में वे केंद्रीय मंत्री थीं किसान आंदोलन के चलते इस्तीफा दे दिया था हरसिमरत ने. उन्होंने कहा कि पंजाब को चरणजीत चन्नी या भगवंत मान जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं। सरुप सिंगला के लिए वोट डालने की अपील करते हुए हरसिमरत बादल ने कहा कि जनता की सभी समस्याओं का हल करेंगे। सरुप सिंगला ने लोगों को विश्वास दिलवाया कि वह बठिंडा की जनता की सेवा में हर समय हाजिर रहेंगे। इस अवसर पर अकाली नेता मोहित गुप्ता, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, दलजीत सिंह बराड़, यादविंदर यादी, बीबी जोगिंदर कौर, बीबी बलविंदर कौर, अंजना रानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English