गजब हाल है…थाना अध्यक्ष को ही धुन दिया पब्लिक ने भरे बाजार में….देखिये Video

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय  हिंदी न्यूज़ पेपर नवभारत टाइम्स  ने एक वीडियो x पर अपलोड किया है देखिये …….

लोगों ने थाना प्रभारी को भीड़ ने पीट दिया–उत्तर प्रदेश के वाराणसी के राजातालाब में तैनात थानाध्यक्ष अजीत कुमार को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा है. दरअसल उनकी कार ने हरहुआ तिराहे पर एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो चालक देवी शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया…उसके बाद क्या था लोगों ने ले दनादन धुन डाला थाना प्रभारी को ….बाकायदा कार से खींच कर बाहर लाये लोग उसके बाद कुटाई कर दी…थाना अध्यक्ष परिवार के साथ बाबतपुर से वाराणसी जा रहे थे….ऑटो चालक के परिवार वालों ने कार चालक थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने थानाध्यक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. घायल ऑटो चालक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफेर किया गया है

Related Articles

हिन्दी English