UP : सुल्तानपुर में सहायक लोको पॉयलट (रेल) से बदमाशों ने की लूट, विरोध करने पर सिर पर तमंचे से किया वार

नगर कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से है जहाँ सहायक लोको पॉयलट को लहूलुहान कर बदमाशों ने उसके साथ लूट की घटना को अनजाम दिया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेलवे कर्मी का इलाज कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर लूट व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

ALSO READ:  ढाबे के कमरे में मिला एमएससी की छात्रा का शव, बगल में खून से सना हुआ चाक़ू भी मिला

दरसल जानकारी के अनुसार अयोध्या जिले के थाना पूराकलंदर अंर्तगत पलिया गोवा गांव निवासी दीपक कुमार यादव सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर सहायक लोको पॉयलट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने शहर में किराये पर कमरा ले रखा है। दीपक ने बताया कि वो ड्यूटी ऑफ कर बढैयावीर स्थित अपने रूम पर जा रहा था।तभी एसपी आवास के दक्षिण गेट से आगे एक बदमाश ने तमंचा दिखाया और कहा पैसे दो। तभी उसके चार पांच और साथी वहां पहुंचे और बैग खींचने लगे। मैने विरोध किया तो तमंचे की बट से प्रहार किया। मैं लहूलुहान होकर गिरा तो बदमाश पर्स व बैग लेकर भाग निकले। बदमाश दो मोबाइल भी लेकर भागे हैं।

ALSO READ:  ऋषिकेश : आबकारी टीम की रेड, परशुराम चौक गोविन्द नगर झुग्गी बस्ती में, एक महिला प्रवेश कश्यप गिरफ्तार


बैरहाल नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक लोको पॉयलट की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English