यूपी : किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार क़ी राह पर सुल्तानपुर का अंकुरण परिवार

- जब..अंकुरण परिवार मेडिकल कॉलेज परिषर क्षेत्र में मरीजों व तीमारदारों के लिए लेकर पहुँचा खुशियों थाली
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उतर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ प्रत्येक मंगलवार क़ी तरह आज इस मंगलवार क़ी शाम भी अंकुरण परिवार ने मेडिकल कॉलेज प्रांगण में किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार.. क़ी चाह लिए मरीजों व उनके तीमारदारों को शुद्ध व स्वस्तिक भोजन कराकर बिताई, आपको बताते चलें विगत कई वर्षों से रोटी खाओ रोटी खिलाओ संस्था व अंकुरण रसोई के सहयोग से अंकुरण परिवार खुशियों क़ी थाली परोस रहा है।

आज निःशुल्क भोजन वितरण कार्यकम के तहत करीब 250 लोगों को भोजन परोसा गया गया,भोजन वितरण के मध्य में अंकुरण मित्र राहुल जायसवाल एवं नीतू जायसवाल के पुत्र दर्श जायसवाल व अंकुरण परिवार के युवा संरक्षक आदित्य अग्रहरि का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।आज के इस कार्यक्रम में राहुल जायसवाल,नीतू जायसवाल,आदित्य अग्रहरि के साथ साथ अनुपमा द्विवेदी जी का भी विशेष सहयोग रहा।भोजन परोसने से लेकर भोजन वितरण क़ी संचालन व्यवस्था में,डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, आरिफ खान, मनीष राज,गौरव श्रीवास्तव,बंशीधर निगम,अनुराग श्रीवास्तव,दीपक जायसवाल, आदित्य अग्रहरि, दीपांकुश चित्रांश,जावेद अहमद,प्रांजलि श्रीवास्तव, किशन पाठक,केसरी श्रीवास्तव व अंकुरण महिला मित्र से नीतू जायसवाल,सौम्या जायसवाल,अनुपम शुक्ला,रेनू श्रीवास्तव ने विशेष योगदान दिया।




