उन्नाव: कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी से जताई नाराजगी
उन्नावः कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने एक वीडियो जारी किया है और वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें ऐश्वर्या ने नाराजगी जाहिर की है प्रियंका गाँधी से. उन्नाव रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने वीडियो जारी कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से कहा है कि उन्हें समाज और नैतिकता का धर्म कभी माफ नहीं करेगा.
वीडियो जो वायरल हो रहा है देखिये क्या कहा ऐश्वर्या ने-
ऐश्वर्या ने कहा कि जिन मां-बेटी को आपने टिकट दिया है उन पर 420 की धारा में नकली टीसी बनवाने का मुकदमा दर्ज है. उसी में उनकी अभी-अभी जमानत भी खारिज हुई है, जिस परिवार को आपने टिकट दिया है उन पर दर्जनों से अधिक मुकदमे उन्नाव में ही दर्ज हैं, जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो आपकी पार्टी को सारा धर्म-अधर्म याद आ गया था. दरअसल, ऐश्वर्या उन्नाव रेप पीड़िता की मां को कांग्रेस की ओर से टिकट दिए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जता रहीं थीं. ऐश्वर्या ने कहा कि लड़की हूं सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं. प्रियंका गांधी जी राजनीतिक दृष्टिकोण से शायद आपको अपना उठाया गया ये कदम एकदम सही लगे, मैं राजनीति तो नहीं जानती पर समाज और नैतिकता का धर्म इसके लिए आपको कभी माफ नही करेगा.
कहा कि जिन मां-बेटी को आपने टिकट दिया है उन पर 420 की धारा में नकली टीसी बनवाने का मुकदमा दर्ज है. उसी में उनकी अभी-अभी जमानत भी खारिज हुई है, जिस परिवार को आपने टिकट दिया है उन पर दर्जनों से अधिक मुकदमे उन्नाव में ही दर्ज हैं, जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो आपकी पार्टी को सारा धर्म-अधर्म याद आ गया था. इसी मुकदमे में उन्होंने तीन बार समय बदला. पहले दोपहर के दो बजे फिर शाम के 6 बजे फिर रात के आठ बजे. ये एडमिटेड फैक्ट है कि उस समय मेरे पिता की लोकेशन 17 किलोमीटर दूर उनके उन्नाव कार्यालय में पायी गयी. मेरे पिता नार्को टेस्ट को तैयार थे लेकिन इन्होंने नार्को टेस्ट से मना कर दिया.वह बोलीं कि मैं आज भी सबके सामने कहती हूं कि अगर एक भी सबूत है, मेरे पिता ने इनकी तरफ आंख उठा कर भी देखा है तो मेरे पूरे परिवार को फांसी की सजा सुना दी जाए. आपके भाई पर भी ऐसे आरोप लगे थे, एक परिवार को जो बर्बाद कर दे ऐसी राजनीति मेरा उन्नाव कभी नही स्वीकार करेगा. 10 मार्च को आपको इसका परिणाम भी दिख जाएगा. उन्नाव का आशीर्वाद मेरे साथ था और हमेशा रहेगा.