उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के समक्ष विरोध प्रदर्शन और घेराव किया


देहरादून : बुधवार को उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के समक्ष विरोध प्रदर्शन और घेराव किया।इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा,अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच, महिलाओं को 33% आरक्षण, महंगाई, बेरोजगारी, शक्त भू कानून और UCC अंदर लिव इन रिलेशनशिप कानून के विरोध में आवाज उठाई गई।साथ ही सरकार को चेताया कि वे कुंभकर्णी नींद से जाग कर प्रदेश के लोगों के हितों के लिए काम करें।
