ट्यूशन टीचर की गला घोंट कर हत्या, कार में भजन चला दिए थे मर्डर के समय, 40 लाख खर्च कर चुका था ब्यापारी
अलवर/दिल्ली : दिल्ली में ट्यूशन टीचर प्रियंका खत्री की हत्या के बाद चौकाने वाले खुलाशे हुए हैं. बिजनैसमेन अपने से 10 साल छोटी ट्यूशन टीचर के प्यार में इस कदर पागल था कि उसका सारा खर्चा खुद उठाता था। 40 लाख खर्च कर चुका था प्रियंका खत्री पर कपिल गुप्ता. दरअसल, बिजनेसमैन कपिल गुप्ता और ट्यूशन टीचर प्रियंका खत्री के बीच 7 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच रिलेशन भी थे। सुंदर दिखने के लिए जो दवाइयां प्रियंका लेती थी, उसका खर्चा भी प्रेमी कपिल उठाता था। आरोपी ने बताया कि जब प्रियंका का गला घोंटा गया, तब कार में तेज आवाज में भजन चला दिए थे। ताकि उसके चिल्लाने की आवाज बाहर तक नहीं जाए। मर्डर के बाद उसने अपने दो नौकर व पत्नी के साथ मिलकर शव को बोरे में डालकर नीमराणा के पास फेंक दिया।
कपिल ने बताया कि प्रियंका ने जब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया तो दो साल में ही दोनों के बीच रिलेशन स्थापित हो गए। वह प्रियंका को बाहर घुमाने भी ले जाता था। कपिल ने पुलिस को बताया कि वह 7 साल में 40 लाख रुपए प्रियंका पर खर्च कर चुका था। इतना ही नहीं दोनों के बीच संबंधों की भनक पत्नी को न लगे इसलिए प्रियंका कपिल के बेटे को राखी भी बांधती थी।
प्रियंका भी कपिल के प्यार में पागल थी कि वह दूसरी पत्नी बनकर रहने को तैयार थी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रियंका चाहती थी कपिल भी उसके साथ रहे, इसलिए उसने शादी का प्रस्ताव भी रखा। इससे पहले प्रियंका की भी दो बार सगाई हो चुकी थी, लेकिन प्रियंका ने दोनों बार सगाई तोड़ दी। पूछताछ में सामने आया कि जब भी प्रियंका के लिए कोई रिश्ता आता तो वह कपिल या फिर किसी ओर से कॉल करवाकर झूठी बातें कर रिश्ता तुड़वा देते थे। इतना ही नहीं घरवालों को प्रेशर में रखने के लिए प्रियंका ने एक बार जहर भी खाया था।
पुलिस को 16 मार्च को प्लास्टिक के बोरे में प्रियंका की लाश राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर में मिली थी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी के नंबर की पहचान की। इसके आधार पर दिल्ली के आनंद विहार, गांधीनगर, करावल नगर और गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। तब जाकर कपिल की पत्नी सुनैना और दोनों नौकर और कैपल गुप्ता गिरफ्तार किए गए।