यूपी :सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में खुशियों क़ी थाली लेकर पहुँचा अंकुरण परिवार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • #अंकुरण मित्रों ने #भोजन #वितरण कार्यक्रम संचालन में दिया अपना विशेष योगदान

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ हऱ मंगलवार क़ी तरह बीते मंगलवार क़ी संध्या को भी #अंकुरण #परिवार पूर्व नियोजित समयानुसार अपने अंकुरण मित्रों व अंकुरण नारी शक्ति टीम क़ी सदस्यों के साथ #मेडिकल #कॉलेज परिसर पहुँच कर #मरीजों व दूर दराज से आये उनके #तीमारदारों के लिए खुशियों क़ी थाली परोसी।

ALSO READ:  यूपी : लम्पी रोग को लेकर प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह हुए सक्रिय,गौ माताओं के संरक्षण हेतु दिए निर्देश

बता दें कि रोटी खाओ.. रोटी खिलाओ संस्था व अंकुरण रसोई के माध्यम से होने वाले इस निःशुल्क भोजन वितरण कार्यकम के तहत करीब दो सौ खुशियों क़ी थाली अंकुरण मित्रों द्वारा परोसी गईं,बताते चलें कि परोसी गई खुशियों क़ी थाली अंकुरण मित्र सोनी खरे जी क़ी बिटिया डॉ पल्लवी के जन्मदिन पर डॉ रवि जायसवाल (डेंटल सर्जन),सीमा सिंह  व अनुपमा द्विवेदी मैम के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर अंकुरण नारी शक्ति टीम से प्रांजलि श्रीवास्तव,अनुपमा द्विवेदी,सीमा तिवारी के साथ संस्था के वरिष्ठ सदस्य मोंहम्मद आरिफ खान,डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,जितेंद्र श्रीवास्तव, मनीष राज,प्रतीक सिंह,दीपक जायसवाल एवं बाल टीम से तेजस राज एवं वरुण द्विवेदी ने उपस्थित रहकर भोजन वितरण कार्यक्रम संचालन में अपना विशेष योगदान दिया।

Related Articles

हिन्दी English