यूपी : सुल्तानपुर में थोक दवा व्यापारियों व आयकर विभाग की संयुक्त बैठक में क्या हुई चर्चा..जानिए..

शहर के निजी गेस्ट हाउस में बैठक हुई सम्पन्न..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में सुल्तानपुर औषधि विक्रेता संघ एवम इंकम टैक्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसमे शहर के समस्त थोक दवा व्यापारी शामिल हुए, बैठक में मुख्य रूप से स्रोत पर कर कटौती से संबंधित आयकर अधिनियम 1961 की विभिन्न धाराओं,विशेषकर धारा 194Q एवम 194R पर चर्चा हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी आर के गौतम को संघ की ओर से पुष्पगुच्छ एवम मोमेंटो देकर स्वागत किया गया,इंकम टैक्स विभाग की ओर से आयकर अधिकारी (टी.डी.एस) श्री राम करन गौतम ने व्यापारियों को जानकारी,एवम आयकर से संबंधित व्यापारियों के समस्त सवालों एवम भ्रम का जवाब देकर संतुष्ट करते हुए संघ को आश्वाशन दिया की भविष्य में आयकर संबंधित किसी भी प्रकार की व्यापारियों को भ्रम अथवा असुविधा के स्थित में सीधे उनसे संपर्क कर अपने किसी भी प्रकार की शंका का समाधान कर सकते हैं।सुल्तानपुर औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा इस तरह का सेमिनार आयोजित कर व्यापारियों के मध्य जागरुकता फैलाना बहुत ही सराहनीय कार्य है,आयोजितकार्यक्रम में सतीश सिंह,अंजनी जायसवाल , चंद्रशेखर गर्ग,संजय गुप्ता,संतोष सिंह राज,प्रमोद मिश्रा,रमेश मिश्रा,अर्जुन सिंह,अरुण बंसल, पंकज बरनवाल,सतीश गुप्ता, सुशील जायसवाल,दीपक जायसवाल,लाल बाबा,सुभाष दुबे,प्रकाश मौर्य,मो कामिल,रजत जायसवाल,समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English