यूपी : सुल्तानपुर में स्टेट बैंक कर्मचारियों ने स्थापना दिवस पर किया रक्तदान

- स्टेट बैंक के कर्मचारियों द्वारा लगभग 24 यूनिट का किया गया रक्तदान

रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कमी नहीं होती है सभी नौजवान लोगों को साल भर में दो बार कम से कम रक्तदान करना चाहिए रक्तदान एक महादान है शिविर को सफल बनाने में रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह विजय चौधरी एवं कर्मचारियों का योगदान रहा रक्तदान करने वाले में प्रमुख रूप से रीजनल मैनेजर वीर रतन मोहन यश श्रीनेत,राहुल सिंह विजय सिंह,आशीष कुमार, आशीष रंजन,दीपक कुमार सहित 24 लोगों ने रक्तदान किया।