सहारनपुर अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा स्पोर्ट्स कॉलेज मंडलायुक्त

ख़बर शेयर करें -
 सहारनपुर : मंडलायुक्त डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद ने गांव फतेहउल्लापुर उर्फ जाटोवाला में निर्माणाधीन स्पोर्ट कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। कहा कि अगस्त महीने में कालेज को हैंडओवर कर  शुरू कर दिया जायेगा।
शनिवार को मंडलायुक्त डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद ने गांव फतेहउल्लापुर उर्फ जाटोवाला में निर्माणाधीन स्पोर्ट कॉलेज पहुंचे और कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर निर्माण कार्य की जानकारी ली। इसके बाद मंडलायुक्त ने बच्चो के रहने के लिए बने कमरों व हॉल की बिल्डिंग को देखा। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद संतुष्ट नजर आए। मंडलायुक्त ने कहा कि यह शासन का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। अगस्त महीने में स्पोर्ट कॉलेज शुरू हो जाएगा। मंडलायुक्त ने स्पोर्ट्स कॉलेज में काम कर रही लेवर के रजिस्ट्रेशन के बारे में ठेकेदार से जानकारी हासिल की। इस दौरान तहसीलदार प्रकाश सिंह, राजकीय निर्माण निगम से संजय वर्मा, संतोष पांडे, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्शन धर्मेंद्र सिंह, जेई कुलदीप सिंह, आरएसओ अनिमेष, नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English