यूपी : सुल्तानपुर में रोटरी क्लब परिवार ने निभाई परम्परा..इस पुनीत कार्य से किया रोटरी नववर्ष 2025-26 का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -
  • रोटरी परिवार सेवा के माध्यम से समाज के लिए है संकल्पित
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ रोटरी क्लब परिवार ने परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी रोटरी नववर्ष 2025-26 का शुभारंभ रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से किया। यह रक्तदान शिविर स्थानीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में आयोजित किया गया,जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।शिविर का उदघाटन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.सलिल श्रीवास्तव,CMS डॉ. आर. के. मिश्रा,सह मंडलाध्यक्ष रोटेरियन नीरव पांडेय,अध्यक्ष रोटेरियन अखिल अग्रवाल तथा सचिव रोटेरियन डॉ.अभिषेक पांडेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अनेक विशिष्ट रोटेरियन सदस्य के साथ साथ जोनल सेक्रेटरी संजय केसरवानी,रक्तदान शिविर चेयरमैन निमेन्द्र गोयल,डॉ.रवि त्रिपाठी, डॉ.अमित पांडेय, मनमोहित सिंह,वेद प्रकाश जायसवाल,अलंकार टंडन,श्वेता अग्रवाल,डॉ.मीनू पांडेय,प्रतिमा सिंह,तथा सागर तिवारी शामिल हुए।शिविर के दौरान कुल 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें रोटेरियन केशव अग्रवाल द्वारा भी एक यूनिट रक्तदान किया गया। रोटरी परिवार के इस प्रयास से न केवल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैली है,बल्कि यह भी सिद्ध हुआ है कि रोटरी परिवार सेवा के माध्यम से समाज के लिए संकल्पित है।

ALSO READ:  यूपी : पेयरिंग नीति के खिलाफ सुल्तानपुर में मुखर हुआ शिक्षक संघ..सभी ब्लॉकों में प्रस्ताव पारित

Related Articles

हिन्दी English