ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में स्वच्छता पाठशाला,स्वच्छ विद्यालय,स्वच्छ संस्कार अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया

ऋषिकेश : 09-08-2024 को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में स्वच्छता पाठशाला,स्वच्छ विद्यालय,स्वच्छ संस्कार अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें एनसीसी के कैडेट के द्वारा लगभग डेढ़ से दो कुंतल गाजर घास खरपतवार का उन्मूलन किया गया और विद्यालय परिसर में पॉलीथिन प्लास्टिक कचरे को भी एक स्थान पर एकत्र किया गया ताकि इसका सही प्रकार से निस्तारण हो सके .
प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि आज विद्यालय में *स्वच्छता पाठशाला,स्वच्छ विद्यालय,स्वच्छ संस्कार* अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य सबसे पहले विद्यालय को बाहरी रूप से स्वच्छ रखना, उसके बाद प्रत्येक कमरे को स्वच्छ रखना है क्योंकि स्वच्छता के बिना हमारा मन मस्तिष्क स्वस्थ नहीं रह सकता है और जब तक मन मस्ती स्वस्थ नहीं रहेगा उसमें अच्छे विचार संस्कार और बुद्धि का विकास नहीं हो पाएगा, इसलिए स्वच्छता का हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्व है,, स्वच्छता का हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। हमें अपने घर से ही स्वच्छता की शुरुआत करनी चाहिए और पहले अपने घर को स्वच्छ रखकर फिर अपने घर के आस-पास फिर मोहल्ले को और फिर अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखना चाहिए इसके लिए हमें अपने साथ एक टीम बनाकर एक जागरूकता अभियान भी चलना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी सीनियर विंग लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, एनसीसी अधिकारी जूनियर विंग विकास नेगी,डॉ सुनील दत्त थपलियाल, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल,नरेश कुमार,आदि उपस्थित थे।