यूपी : सुल्तानपुर में फिर दिखा रफ्तार का कहर..पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार,दंपत्ति समेत 3 की मौत..जानिए..
यूपीडा टीम व पुलिस टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कूरेभार थानाक्षेत्र के सेउर में उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार से जा रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई,कार के परखच्चे उड़ गए वही इस पर सवार दो महिलाओं समेत तीन की मौत भी हो गई है,और एक घायल का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। यूपीडा टीम व पुलिस टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी है।दरसल जानकारी के अनुसार शादी समारोह में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बल्लभगढ़ हरियाणा से एक परिवार के लोग बिहार के आरा के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर जा रहे थे। कार जिले के कूरेभार थाना अंतर्गत सेउर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किमी 123 पर डिवाइडर टकरा गई। जिससे कार पर सवार दंपत्ति समेत तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम व स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान कराते हुए सूचना परिवार वालों को दी है। घायल को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भिजवाया गया है। लोगों के बताने के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है।