पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबोचे दो बदमाश

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • मेरठ के थाना गंगानहर क्षेत्र में डकैती की वारदात में शामिल थे बदमाश
  • मोबाइल लोकेशन ट्रेस से पुलिस को मिली सफलता

बेहट। (खुर्शीद आलम)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुरमपुर के जंगल से मेरठ क्राइम ब्रांच टीम ने ग्रामीणों की मदद से मेरठ में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।
विदित हो कि मंगलवार को बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुरमपुर के जंगल में ग्रामीणों को ग्राम चांडी भाकरोड के निकट चार व्यक्ति संदिग्ध परिस्थित में घूमते हुए दिखाई दिए तो ग्रामीणों ने एकत्र होकर काफी मशक्कत के बाद दो बदमाशों को दबोच लिया जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों ने पकडे गए बदमाशों की धुनाई कर बंधक बनाकर विद्युत उप केंद्र के कमरे में बंद कर दिया। ग्रामीणों द्वारा अभी बदमाशों को बंधक बनाया ही था कि मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रैस करते हुए वहां पहुंच गई पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया।

ALSO READ:  घर में घुसकर गुण्डागर्दी कर मारपीट करने वाले 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मेरठ में हुई डकैती की घटना में शामिल बदमाशों की लोकेशन ट्रैस करते हुए मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम खुरमपुर गांव के पास विद्युत उप केंद्र पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पकडें गए बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया।

क्या बोले विद्युत उप केंद्र के कर्मचारी?

बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुरमपुर के विद्युत उप केंद्र पर तैनात कर्मचारी सुलेखचंद, रागिब व ब्रह्मपाल उर्फ भूरा तथा ग्रामीणों ने बताया कि बिजलीघर पर पूर्व में दो बार चोरी हो चुकी है तो रात्रि में जब उन्होंने चार लोगों को संदिग्ध परिस्थित में घूमते देखा तो उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे उन्होंने उनका पीछाकर उनमें से दो को दबोच लिया जबकि दो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए। विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि अभी उन्होंने बदमाशों को बंधक बनाकर काफी देर तक पेड से रस्सी से बांधकर रखा।उन्होंने बताया कि उन्होंने बदमाशों को पेड से बांध ही रखा था कि तभी उनके मोबाइल ट्रैस करते हुए मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई ओर उन्होंने बताया कि मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में इनकी तलाश हैं ओर इनके मोबाइल ट्रैस करते हुए पहुंचें हैं। विद्युत कर्मचारियों ने पकडें गए बदमाशों को क्राइम ब्रांच टीम को सौंप दिया।

Related Articles

हिन्दी English