ऋषिकेश :२० बीघा में बिजली के पोल से समस्या, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन विभाग के खिलाफ


ऋषिकेश : बिजली के पोल से समस्या, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन विभाग के खिलाफ. दिनांक 9 3.2025 को नगर निगम ऋषिकेश के क्षेत्र पोल संख्या . 29/31 गली नं० 2 20 बीघा क्षेत्र में मार्ग मे अवरोध उत्पन्न कर रहे विद्युत विभाग के पोल के कारण हो रही दुर्घटना से परेशान होकर गंगा सेवा रक्षा दल ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। विनोद चमोली अध्यक्ष मोहल्ला सुधार समिति और गंगा सेवा रक्षा दल . ने कहा.. विद्युत विभाग के रावण रूपी विद्युत के पोल के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं. अब विद्युत विभाग के मनमानी के खिलाफ जनता में रोष है और आने वाले दिनों में विभाग को जानता के गुस्से का करना पड़ेगा सामना. गंगा सेवा रक्षा दल के पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा… सरकार के द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य पर करोड़ों रुपए आगामी योजना में खर्च होना तय हुआ है. विद्युत विभाग के गली मोहल्ले में बीच सड़क पर खड़े हुए विद्युत पोल/ट्रांसफार्मर आदि को विभाग द्वारा सरकारी खर्चे पर जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित स्थान पर स्थापित किया जाए. विभाग द्वारा जनता की मांग को पूरी ना किए जाने पर विभाग एवं उच्च अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी. विरोध करने वालों में.. महेंद्र सिंह रावत जी रवि अमोली अन्नू जोशी सुनीता भट्ट हीरा चौहान मोहन प्रसाद भट्ट जी मनीष भट्ट, राकेश भट्ट व्आ स्दिथानीय लोग लोग उपस्थित रहे.