रायवाला में निशुल्क एक दिवसीय स्त्री रोग चिकित्सा शिविर लगा

ख़बर शेयर करें -
  • शिविर में 172  महिलाओं ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया
  • श्रीराम शर्मा आचार्य शताब्दी हॉस्पिटल शांति कुंज  व श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला के संयुक्त तत्वधान  में आयोजित हुआ था शिविर 
रायवाला :  श्रीराम शर्मा आचार्य शताब्दी हॉस्पिटल शांति कुंज  व श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला के संयुक्त तत्वधान  में एक दिवसीय स्त्री रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन गायत्री परिवार के प्रबन्धक योगेन्द्र गिरी व सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें 172  महिलाओं ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया।शनिवार को स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला व श्रीराम शर्मा आचार्य शताब्दी हॉस्पिटल शान्ति  कुन्ज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय प्रसूती व स्त्री रोग चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ गायत्री परिवार के प्रबन्धक योगेन्द्र गिरी व सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास द्वारा उपस्थित गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में किया गया। शिविर में उपचार को आए 172 मरीजों की चिकित्सीय जाँच कर उन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान की गयी। सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने बताया कि शिविर  में आए मरीजों की जाँच के बाद निःशुल्क ईलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल बुलाया गया है।इस दौरान गायत्री परिवार शान्ति कुन्ज के प्रबन्धक योगेन्द्र गिरि,   डॉ मंजु चोपदार, गोपाल रजक, डॉ उमाकांत इंदौलिया सहित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास, डॉ ऋतु नेगी, उषा रतूड़ी, चित्रवीर क्षेत्री, पुन्नामा पीटी, विनय भट्ट, पूजा देवरानी, मीना आदि ने शिविर में सहयोग किया।

Related Articles

हिन्दी English