नेहा कक्कड़ पहुंची अपने घर ऋषिकेश, नवनिर्वाचित पार्षद को दी बधाई



नवनिर्वाचित पार्षद गंगानगर स्थित बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के आवास पर अपने अभिनंदन समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहा अपने चुनावी अभियान के दौरान उन्हें जिस प्रकार तमाम जनसभाओं एवं नुक्कड़ बैठकों में गंगानगर की जनता का बेशुमार स्नेह मिला, उसे मैं कभी नहीं भूल सकती । उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा भाजपा नेता विशाल कक्कड़ ने कहा कि गंगानगर की नवनिर्वाचित पार्षद संध्या बिष्ट गोयल का सम्मान बढां है । उनका सरल व मिलनसार स्वभाव यह साबित करने के लिए काफी है ।इस अवसर पर विशेष तौर से जयनारायण कक्कड़, कमलेश कक्कड़, एकांत गोयल, विशाल कक्कड़, केके सचदेवा व अन्य लोग उपस्थित रहे.