राष्ट्रीय हिंदु संगठन ऋषिकेश ने रक्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया


ऋषिकेश : राष्ट्रीय हिंदु संगठन ऋषिकेश के सौजन्य से श्री हनुमान जयंती श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर डॉ लाल पैथ लैब एवं डॉक्टर सुनील रांगड द्वारा रक्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल एवं 13 अप्रैल 2025 दिन शनिवार और रविवार को समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया । स्थान – मंशा देवी मंदिर के समीप रांगड मेडिकल स्टोर, सभी बुजुर्ग, मातृशक्ति, युवा साथी एवं बच्चो का रक्त से सम्बंधित लगभग 100 से 120 लोगों की रक्त जाँच की गई. जिला उपाध्यक्ष देहरादून (प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी) सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश पदाधिकारीओ द्वारा साप्ताहिक समागम भी किया गया सभी सनातनी हिंदुओं ने अपने घरों में व मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री हनुमान जयंती श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रक्त जांच शिविर का 2 दिन का मनसा देवी में शिविर कैंप लगाया जिसमें आसपास के क्षेत्र श्यामपुर, मंशा देवी आईडीपीएल, बापू ग्राम, गुमानीवाला, 20 बीघा, ऋषिकेश के लोगों ने अपने रक्त की जांच कराई।

राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा लगाया गया यह 2 दिन का रक्त जांच शिविर कैंप आसपास की जनता के लिए काफी सुविधाजनक रहा. जनता ने काफी बढ़-चढ़कर अपने रक्त की जांच का लाभ उठाया सभी पदाधिकारी ने सभी आने वाले जनता का सहयोग किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहित के सामाजिक कार्य राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा लगातार किए जाते रहेंगे। राष्ट्रीय हिंदू संगठन जनता की आवाज बनेगा और उनसे संबंधित सभी प्रकार के जनहित के मुद्दों को उठाता रहेगा और जनता से जुड़े समस्या पर कार्य करेगा राष्ट्रीय हिंदू संगठन कार्य करके दिखाता है जनहित में जनता की आवाज बनता रहेगा अपनी उपस्थिति समाज में निस्वार्थ भाव से दर्ज करता रहेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित राजेश्वर शर्मा – (सदस्य राष्ट्रीय परिषद) , सुभाष सैनी (उपाध्यक्ष केंद्र निगरानी समिति) , विजय सिंह बिष्ट -(जिला अध्यक्ष देहरादून), सुनील कुमार शर्मा -जिला उपाध्यक्ष देहरादून व (प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी) शिवदयाल उनियाल, मोहन प्रसाद भट्ट, डॉक्टर सुनील रा॑गड , ऋषभ गौड़, वंश रा॑गड आदि।