मुनि की रेती : शातिर स्मैक तस्कर मारकण्डेय जायसवाल फिर गिरफ्तार



मुनि की रेती : दिनांक 03-09-2025 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुनिकीरेती क्षेत्र से अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये अभि0 मारकण्डेय जायसवाल पुत्र स्व0 उमेश जायसवाल निवासी- गली नं0 1 मायाकुण्ड थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल 12 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। अभि0 थाना ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व कई मामलों में जेल जा चुका है। अभि0 के विरूद् सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त: मारकण्डेय जायसवाल पुत्र स्व0 उमेश जायसवाल निवासी- गली नं0 1 मायाकुण्ड थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष
बरामदगी विवरण
1- 12 ग्राम स्मैक
आपराधिक इतिहास अभि0ः
1-मु०अ० सं०103/19 घारा 60(i)(a)/72 Ex Actकोतवाली ऋषिकेश
2- मु०अ० सं० 240/19 घारा 60(i)(a) Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
3-मु०अ० सं० 257/20 घारा 60 (1)A Ex Act कोतवाली ऋषिकेश
4-मु०अ० सं० 481/21 घारा 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
5-मु०अ० सं० 482/21 घारा 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
6-मु०अ० सं० 545/21 घारा 25/4 A Act कोतवाली ऋषिकेश
7-मु०अ० सं० 604/21घारा 401 IPC कोतवाली ऋषिकेश।
8-मु०अ० सं० 605/21 घारा 25/4 A Act कोतवाली ऋषिकेश ।
9-मु०अ० सं० 572/21 घारा 29 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश ।
10-मु०अ० सं० 35/19 घारा 60 (1)A Ex Act थाना रानीपोखरी ।
11-मु०अ० सं० 8/21 घारा 8/21 NDPS Act मुनिकीरेती
12-मु०अ० सं० 562/22 घारा 8/21/60 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
13-मु०अ० सं० 732/22 घारा 8/21/27A NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
14-मु०अ० सं० 38/23 घारा 2/3 Gangster Act कोतवाली ऋषिकेश
15-मु०अ० सं० 73/24 घारा 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश
16-मु०अ० सं० 355/24 घारा 8/21 NDPS Act कोतवाली ऋषिकेश ।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती
2- हेoकाo मोहित रावत चौकी कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती । 3- का0 नीरज कुमार चौकी । कैलाश गेट थाना मुनिकीरेती ।