पहाड़ की ‘नेहा टम्टा’ TITP के अंतर्गत इंटर्न के तौर पर जाएगी जापान, पूरे देश से जायेंगे 24 युवा

नेहा Learnet के द्वारा भेजे गए अन्य इंटर्न के साथ काम करना प्रारंभ करेगी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : कौशल विकास एवम व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रही संस्था लर्नेट स्किल्स के द्वारा रुद्रप्रयाग जिले की तिलड़ी गांव में रहने वाली नेहा टम्टा को TITP यानी (टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम) के अंतर्गत इंटर्न के तौर पर जापान भेजा जा रहा है। नेहा ने Learnet संस्था से जापानी भाषा के ज्ञान के साथ साथ N5 एवं N4, के सर्टिफिकेट की तैयारी भी की तथा इसी संस्था के द्वारा उसको Caregiver का प्रशिक्षण भी दिया गया नेहा ने अपने पहले प्रयास में ही जापानी भाषा की N5 एवं N4 लेवल के सर्टिफिकेट परीक्षा सन 2018 में पास कर ली थी। उसके बाद नेहा को 2018 में ही TITP प्रोग्राम के अंतर्गत Caregiver जैसे कोर्स में जापान के लिए चयन हो गया था। कोविड महामारी के कारण कुछ वर्षों की देरी के बाद नेहा अब अपनी इंटर्नशिप के लिए जापान जा रही है तथा Learnet के द्वारा भेजे गए अन्य इंटर्न के साथ काम करना प्रारंभ करेगी। पर्यवेक्षण संगठनों – पारिस्थितिकी व्यवसाय सहकारी और वेल्कॉर्प के मार्गदर्शन में काम करना शुरू कर देगी। जापान और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ को देखते हुए अक्टूबर 2017 में भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय सहयोग के हिस्से के रूप में, जापान भारत से 3 से 5 साल की अवधि के लिए नौकरी के प्रशिक्षण के लिए दो लाख से ज्यादा इंटर्न को स्वीकार करेगा। TITP न केवल रोजगार के लिए बल्कि भारतीय युवाओं को अधिक सामाजिक गतिशीलता और आर्थिक प्रगति के लिए सशक्त बनाने के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। TITP का प्राथमिक उद्देश्य उन प्रतिभाशाली युवाओं को बढ़ावा देने में योगदान करना है, जिनको जापान में Intern के रूप में स्वीकार किया जाए। एवं अपने देश के उद्योगों और अर्थव्यवस्थाओं के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकें और इस तरह तकनीकी कौशल को स्थानांतरित किया जा सके।

ALSO READ:  असम की युवती शिवपुरी में लापता, गंगा में डूबने की आशंका, SDRF जुटी सर्च में

कार्यक्रम की सफलता पर टिप्पणी करते हुए रमेश पेटवाल सहायक उपाध्यक्ष “लर्निंग स्किल्स” ने कहा कि नेहा उत्तराखंड के पहाड़ी जिले रुद्रप्रयाग की रहने वाली गरीब घर की लड़की ने अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है। Learnet Skills में हम यह सुनिश्चित करते हैं, कि हम उनके सपनों को प्राप्त करने में एवं सक्षम बनाने में कोई कसर ना छोड़ें. मैं उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं और उन्हें जापान में उनके कैरियर और उनकी वापसी पर भी रोजगार में सभी सहायता का आश्वासन देता हूं। दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश सहित पूरे देश से 24 और छात्रों को जापान में Intern के काम करते देखना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो उनके जीवन और हमारी साझेदारी को मजबूत करते हैं।

ALSO READ:  आबकारी ऋषिकेश टीम की अलग अलग जगहों पर रेड, दो महिलाओं समेत चार लोग गिरफ्तार

Learnet Skills Limited(www.learnetskills.com), Schoolnet India और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (NSDC)के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह देश की सबसे बड़ी Skill Development कंपनी है, जिसने 143 जिलों को कवर करते हुए 21 राज्यों में फैले कौशल के 150 से ज्यादा संस्थानों के नेटवर्क के माध्यम से 20 से ज्यादा क्षेत्रों और 95 से ज्यादा ट्रेड में लगभग 2.1 मिलियन युवाओं को प्रशिक्षित किया है। लर्निंग ने 20 से ज्यादा केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य विभागों के 1600 से ज्यादा Employers, और 35 से ज्यादा कॉरपोरेट्स और 4 विश्वविद्यालयों में साझेदारी स्थापित की है।

इस कार्यक्रम में लर्नेट स्किल्स देहरादून की सलाहकार समिति सदस्यों अनिल वर्मा चेयरमैन यूथ रेड क्रॉस कमेटी, डॉ. पारुल दीक्षित विभागाध्यक्ष विधि विभाग डी ए वी कॉलेज तथा समीर चेयर पर्सन साईं नर्सिंग के साथ ही बड़ी संख्या में प्रशिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ.

Related Articles

हिन्दी English