मॉडल से चलती कार में दुष्कर्म, तीन आरोपी फरार 

ख़बर शेयर करें -
गाजियाबाद /मुरादाबाद :  उत्तर प्रदेश के संभल निवासी एक मॉडल से चलती कार में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीडिता संभाल की रहने वाली है.  किशोरी के जानकार भरत सिंह  पर आरोप है दुष्कर्म  करने का अपने साथियों के साथ. घटना  के बाद किशोरी ने  शहर कोतवाली में दर्ज कराई  है. घटना के बाद मुरादाबाद, गाजियाबाद से लेकर दिल्ली तक पुलिस दबिश देने में लगी हुई है. 
प्राथमिकी में कहा कि वह  अनुसूचित जाति से है. कक्षा ग्यारह में पढ़ती है और माडलिंग भी करती है. गाजियाबाद के सिहानी गेट के रहने वाले भरत सिंह से इवेंट के दौरान ही उसकी मुलाकात हुई थी. सूचना के मुताबिक़, वह माडलिंग के इवेंट के लिए पांच अप्रैल को जयपुर गई थी.  भरत सिंह पर आरोप है  इवेंट कंपनी में काम करने वाली संभल की किशोरी को लिफ्ट देकर उसे नशीला पदार्थ मिली कोल्डड्रिंक पिला दी.  इसके बाद चलती कार में आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. फिहाल तीनों आरोपी फरार हैं. घटना के बाद  किशोरी को रेलवे स्टेशन के सामने होटल में पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए.  तीनों आरोपियों के नाम हैं भरत सिंह, अनिल और सोनू. घटना के बाद  तीनों फरार हैं.  किशोरी के मुताबिक़, छह अप्रैल को बस से धौलाकुंआ आई तो वहीं के मेट्रो स्टेशन पर भरत सिंह निवासी लालकुंआ, वेब सिटी, गाजियाबाद मिल गया.  अनिल निवासी लाल क्वार्टर, थाना सिहानी गेट, और पुराना बस अड्डा मालीवाड़ा, गाजियाबाद का सोनू भी भरत सिंह के साथ कार में थे।. भरत को पहले से जानती हूं.  इन्होंने पहले भी मेरा फोटोशूट कराया है. पीड़िता ने बताया कि भरत ने मुझसे पूछा तुम कहां जा रही हूं. मैंने बताया मुरादाबाद जाना है.  इस पर भरत सिंह ने कहा कि हम भी मुरादाबाद ही कार से जा रहे हैं.  हमारे साथ चलो हम तुमको मुरादाबाद छोड़ देंगे . भरत की बातों पर विश्वास करके कार में बैठ गई. छह अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे हम धौलाकुंआ (दिल्ली ) से  निकल गए. गाजियाबाद पहुंचने पर भरत सिंह और उसके दोस्तों ने एक होटल से खाना और कोल्डड्रिंक लिया. उसके बाद कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिला दी. कोल्डड्रिंक पीते ही नशा होने लगा. सोनू ने कार चलाई.  चलती कार में ही भरत और अनिल ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. जब मुझे होश आया तो बाशरूम जाने के लिए रोड पर ही एक पेट्रोल पंप पर कार को रुकवाया. बाशरूम से उसने 112 नंबर पर काल की और कार में आकर बैठ गई.

इसके बाद तीनों आरोपित उसे मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन के पास स्थित कारमेट होटल में ले आए. यहां इन्होंने पहले से ही कमरे बुक किए हुए थे. आरोपित उसे होटल में छोड़कर चले गए.  यहां कुछ देर बाद ही पुलिस आ  फिर परिजन भी पर्हुंचे. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उषा मलिक के मुताबिक़, तीनों  के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट, पास्को एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कराकर पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए हैं।द पुलिस की मदद से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कराकर सजा दिलाएंगे।

ALSO READ:  मॉडल शीतल चौधरी की गला रेत कर हत्या, रिलायंस नहर में मिला शव

Related Articles

हिन्दी English