मंत्री ने की मदद सड़क दुर्घटना में घायल 2 छात्रों की भेजे हॉस्पिटल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने एक बार पुनः सड़क मार्ग पर अपना काफिला रोककर घायलों का हाल जानते हुये उनकी मदद की है।

ALSO READ:  चीला बाईपास लक्ष्मण झूला रोड  पर पेड़ गिरा सडक पर, लगा जाम जंगल में

बुधवार को शाम 06 बजे मंत्री डॉ अग्रवाल का काफिल ऋषिकेश से देहरादून जा रहा था। तभी सात मोड़ के आगे मन इच्छा मंदिर के समीप दो स्टूडेंट जिनके नाम अभिनव रावत तथा सुजल सिंह थे, दोनों देवभूमि यूनिवर्सिटी के छात्र थे। दोनों सड़क किनारे गिरे पड़े थे।मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपना काफिला रोककर दोनों का हाल जाना तथा मोटर साइकिल को उठवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया।

Related Articles

हिन्दी English