पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने विधिवत पूजन अर्चन कर किया शुभारम्भ
(दीपांकुश चित्रांश)खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड नरायनपुर सौरमऊ में स्थित तालाब का कायाकल्प करते हुए जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने विधिवत पूजन अर्चन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह काफी पुराना तालाब है,जो अत्यन्त जीर्णशीर्ण व दयनीय अवस्था में था,स्थानीय लोगों द्वारा इसके जीर्णोद्धार की बराबर माॅग की जा रही थी,जिसे देखते हुए पालिका द्वारा लगभग 50 लाख रूपये की लागत से इस लगभग 100×100 वर्ग मीटर की भूमि में तालाब की खुदाई, सफाई व किनारे मिट्टी पटान, इन्टरलाॅकिंग पाथ वे,हाईमास्ट लाइट,बैठने के लिए बेंच व पौधरोपण आदि कार्य कराते हुए मूलभूत सुविधाओं से लैस कर जनता को समर्पित किया जायेगा। कार्यक्रम का संयोजन स्थानीय सभासद अखिलेश मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिका की अवर-अभियन्ता सुश्री नीलम कुमारी,सभासद विजय जायसवाल,गिरीश कुमार मिश्र,अरविन्द,अरूण कुमार तिवारी,संजय कप्तान,एवं रंजीत आदि स्थानीय नागरिकों सहित अन्य गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।