यूपी : लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार : भूपेंद्र सिंह चौधरी 

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • लंबी पराजय के बाद भी कांग्रेस पार्टी नहीं कर रही अपना मूल्यांकन : भूपेंद्र सिंह चौधरी 
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सुल्तानपुर पहुँचने पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि एस आई आर मतदाताओं के लिए एक विधिक प्रकिया है लेकिन विपक्ष इसको लेकर नकारात्मक एजेंडा चला रहा है,आपको बताते चलें भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखने का अधिकार है,देश की न्याय पालिका पर सभी को विश्वास है,हम सब लोग मिलकर उसका पालन करते हैं, मतदाताओं के लिए एआईआर एक विधिक प्रक्रिया है लेकिन कांग्रेस और सपा इस मामले में नकारात्मक एजेंडा चला रहे हैं, समाज को गुमराह कर रहे हैं, लंबी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी अपना मूल्यांकन नहीं कर रही है,संवैधानिक संस्थाओं पर सिर्फ प्रश्न खड़ा रही है,इन लोगों को अपना चेहरा देखना चाहिए, शीशे को दोष ठहराना ठीक नहीं है।
बिहार जीत पर उन्होंने कहा कि यह सुशासन व विकास की जीत है,एनडीए का कुनबा एक साथ मिलकर चुनाव लडा़ और जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया,हम वहां जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे,उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कई एजेंसी मिलकर हर ऐंगल पर जांच कर रही है,विदेशी ऐंगल भी हो सकता हैं,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एसआईआर की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने  कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर तक जाने का आह्वान किया। उन्होंने पात्र व नये मतदाताओं को वोटर सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरवाने में मदद करने को कहा,उन्होंने बताया पार्टी ने विधानसभा स्तर पर बीएलए 1, बीएलए 2 के साथ – साथ बूथ प्रवासी की संयुक्त टीम का गठन किया है, कार्यकर्ता एसआई आर को भूत सशक्तिकरण का हथियार बनाएं, फुलप्रूफ बूथ प्रबंधन पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है,त्रुटिहीन मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव हैं।
हिन्दी English