IPL मैच में हादसा…निकोलस पूरन को सपोर्ट करने गया था युवक, उसी की बाल से सर फूट गया…जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -
  •  लखनऊ में  IPL मैच के दौरान,  निकोलस पूरन के शॉट पर घायल हुए युवक की किसी ने नहीं ली खबर
  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक आईपीएल मैच के दौरान गंभीर हादसा 

लखनऊ : IPL मैचों की दीवानगी इस समय लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है, कोई मैच देखने के लिए स्टेडियम में जाने को परेशान है तो कोई टीवी मोबाइल से जुड़ा है, तो कोई गेमिंग एप की सट्टेबाजी के कारण IPL में इन्वॉल्ड है. राजाजीपुरम निवासी मोहम्मद नबील नामक दर्शक उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया जब खिलाड़ी  निकोलस पूरन का जोरदार शॉट बाउंड्री के बाहर जाकर सीधे उसके सिर पर लग गया. बॉल की तेज़ रफ्तार की वजह से नबील के सिर में गहरी चोट आई, जिसे अस्पताल में 8 टांके लगाने पड़े.नबील खासतौर पर निकोलस पूरन को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन हादसे के बाद न खिलाड़ी ने हाल जाना और न ही स्टेडियम प्रशासन ने कोई मदद की. हादसे के बाद मोहम्मद नबील को उनके साथ मौजूद दोस्तों ने एंबुलेंस बुलाकर कैंपल रोड स्थित चोर घाटी के रौनक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ALSO READ:  ऋषिकेश में रेस्टोरेंट एसोसिएशन की बैठक, यात्रा के दौरान यात्रियों को शहर से बाहर भेजा गया तो होगा आन्दोलन : विवेक तिवारी
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English