यूपी : जानिए..कब क्यों और कहाँ से 10 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल 19 सूत्रीय माँगो को लेकर जाएगा लखनऊ…
सेवा निवृत्त कर्मचारी एवम पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा सुल्तानपुर की मासिक बैठक में लिया गया अहम निर्णय..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सेवा निवृत्त कर्मचारी एवम पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा सुल्तानपुर की मासिक बैठक आज तिकोनिया पार्क में जिलाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव की अध्यक्षता व अशोक कुमार श्रीवास्तव के संरक्षण में सम्पन्न हुई।
बैठक में संघ की 19 सूत्रीय माँगो की पूर्ति अब तक न माने जाने पर जनपद शाखा सुल्तानपुर से 10 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल को 18 अक्टूबर को लखनऊ भेजे जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
एसोसिएशन की प्रमुख माँगों में एन.पी.एस के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किये जाने,चिकित्सा प्रतिपूर्ति बीजकों का भुगतान एक माह में कराए जाने,कैशलेश चिकित्सा में OPD खर्च शामिल करने तथा CGHS अस्पतालों को भी शामिल किये जाने,01 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का रोका गया महंगाई भत्ता प्रदान किये जाने,30 जून तथा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने तथा पेंशनर्स के राशिकृत अंश कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष तक ही की जाय,है।
बैठक में अशोक कुमार श्रीवास्तव,गिरजा प्रसाद श्रीवास्तव,विनय कुमार सिंह,शिव बालक रावत,सिराज अहमद, ओम प्रकाश मिश्रा,एम पी शर्मा, श्याम सुंदर लाल,राम मिलन, देवता प्रसाद शुक्ला,जगत पाल मिश्रा,इत्यादि पेंशनर्स मौजूद रहे।