यूपी : नेशनल हेराल्ड की फर्जी चार्ज शीट पर सुल्तानपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल, किया प्रदर्शन


- भाजपा सरकारी एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग : राहुल त्रिपाठी
(दीपांकुश चित्रांश) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दाखिल करने के मामले को लेकर कांग्रेस का हुजूम सड़कों पर उतर आया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में और शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ता जिला कार्यालय से जुलूस की शक़्ल में निकल कर लाल डिग्गी चौराहे, सुपर मार्केट,डाकखाना चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया,कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस का जुलूस कलेक्ट्रेट के अंदर प्रवेश कर गया जहां कलेक्ट्रेट परिसर में चारों ओर घूमकर नारेबाजी करते रहे, उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं की भीड़ तिकोनिया पार्क होते हुए पंत स्टेडियम पहुंची जहां प्रदर्शन का समापन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता के लिए काम नहीं करते हैं,जबकि दूसरी ओर ईडी, सीबीआई,इनकम टैक्स, प्रशासन,पुलिस सबको अपना पालतू तोता बनाए हुए हैं। जब अन्याय होता है तो सड़क पर उतरना पड़ता है,केंद्र सरकार के दबाव में ई.डी द्वारा सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम इसमे घसीट कर हमारे नेतागण पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हमारे नेता और हम लोग डरने वाले नहीं हैं आज अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरी है,और आगे भी लोकतंत्र की रक्षा के लिये लड़ाई लड़ती रहेगी।

पूर्व प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, अन्याय के खिलाफ कांग्रेस ने हमेसा संघर्ष किया और करती रहेगी। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि हमारे नेता के ऊपर फर्जी चार्ज सीट दाखिल की जा रही है जो पूरी तरह से निराधार है भारतीय जनता पार्टी विपक्षी नेताओं पर बदले की भावना से काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। इस मौके पर सलाहुद्दीन हाशमी सुब्रत सिंह सनी पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी वरुण मिश्र, एस सी मिश्रा पवन मिश्र कटावा, अर्श खान लकी ममनून आलम मोहित तिवारी मानस तिवारी अनवर शाही इंतजार अहमद रियाज अहमद खान श्याम लगन गौतम शोएब अख्तर जाकिर हसन मीनू यादव मेराज अहमद देवेंद्र तिवारी राहुल मिश्रा प्रदीप सिंह शादाब खान जमीदार यादव शीतला साहू समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।