नीली आँखों वाली मोनालिसा अब फिल्म में काम करेगी !

ख़बर शेयर करें -
प्रयागराज का  #कुम्भ  #मोनालिसा के लिए जिंदगी भर याद रहेगा. #रुद्राक्ष की माला बेचते बेचते ऐसी वायरल हुई मोनालिसा कि बोलीवूड तक के ऑफर आने लग गए हैं. मध्य प्रदेश की इंदौर की रहने वाली हल्के भूरे आंखों वाली मोनालिसा खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर मोनालिसा की सादगी के कई वीडियो वायरल हो रहे है. वायरल वीडियो में लोग कॉमेंट में मोनालिसा की #खूबसूरती के आगे ऐश्वर्या और कैटरीना को भी फेल  बता रहे हैं. साड़ीकी कंपनी की भी ऑफर बताया जा रहा है उसे मिला है.  हालांकि मोनालिसा ने  कुंभ छोड़ दिया है. लेकिन अब इन्हें बॉलीवुड से ऑफर आने की चर्चा है..मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनालिया अब फिल्मों में काम करेंगी. ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें ऑफर दिया है. माना जा रहा है कि मोनालिसा अब सनोज मिश्रा की अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में अहम रोल करेंगी. जल्द ही मोनालिसा से मिलकर उसके साथ कांट्रैक्ट साइन होगा. इसको कहते है किस्मत पलटना…..!

Related Articles

हिन्दी English