पौड़ी के धूमाकोट क्षेत्रांतर्गत भौंन खाल्यूं डांडा के पास ऑल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन



घायल व्यक्ति का नाम-
किशोर कुमार पुत्र लीलाराम, उम्र 35 वर्ष निवासी-परशुराम इनक्लेव बुराडी नॉर्थ दिल्ली।
मृतक के नाम-
1- रमेश लाल पुत्र मुकंद लाल,उम्र 17 वर्ष, निवासी-धूमाकोट पौड़ी।
2- प्रदीप पुत्र धीरेन्द्र, उम्र 37 वर्ष, निवासी-धूमाकोट पौड़ी।