देवप्रयाग में ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में ‘युवा संसद कार्यक्रम’ का आयोजन हुआ

देवप्रयाग : सोमवार को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में ‘युवा संसद कार्यक्रम’ की नोडल अधिकारी डॉ सोनिया द्वारा युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को आरम्भ करते हुए डॉ सोनिया ने संसद की कार्यशैली और संसद निर्माण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र छात्राओं की संसदीय कार्यों के लिए समझ विकसित करेंगे।


बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा संतोषी(शिक्षा मंत्री) और विधि (सांसद प्रतिपक्ष) ने तृतीय पुरस्कार, एम. ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र अरविंद सिंह (प्रधानमंत्री) एवम् बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान ( सांसद प्रतिपक्ष) ने द्वितीय पुरस्कार, एवं बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा काजल (नेता प्रतिपक्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्र – छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पुरुस्कृत किया गया। डॉ. ओम प्रकाश असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग एवम् डॉ अमित कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र विभाग ने युवा संसद कार्यक्रम के सक्रिय सदस्य के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय स्तर पर होते रहने चाहिए ताकि हम अपनी संसदीय कार्यप्रणाली को नए छात्र छात्राओं को समझा पाएं। तत्पश्चात प्राचार्य ने ‘ युवा संसद कार्यक्रम’ के सफल आयोजन हेतु छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित, सभी प्रध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।