ऋषिकेश पहुँचने पर यशवंत सिंह रावत का हुआ शानदार स्वागत
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने के लिए यशवंत सिंह रावत का हुआ स्वागत. दिल्ली में उत्तराखंड को पहला स्थान दिलाया था यशवंत ने. बुधवार को रावत का लोगों ने स्वागत किया. जैसे ही दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे यशवंत फूल माला, पटाखे फोड़कर और ढोल बजाकर स्वागत किया गया. आपको बता दें, दिल्ली में NASVI द्वारा आयोजित नेशनल फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड को नासवी स्टार मिलने पर एम्स रोड के वेंडर्स और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत और उनके साथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया. इस दौरान, आतिशबाजी भी की गयी. सभी ने इस दौरान, Nasvi का धन्यवाद भी अदा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषिकेश के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विपिन पंत, संजय बिष्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी सुर्री, सुरेश गुप्ता, विनोद नाथ, रोमा सहगल, अरविंद हटवाल, अनिता प्रधान, रोशनी अग्रवाल ,शशि राणा ,मनवर नेगी और समस्त दुकानदार भाई रेहड़ी पटरी ठेली एम्स रोड वाले उपस्थित रहे।
NASVI के बारे में एक नजर –
NASVI की शुरुआत 1998 में पटना में एक पहल के रूप में हुई थी और यह एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया, जिसके परिणामस्वरूप 2014 में एक केंद्रीय कानून और 2004 में राष्ट्रव्यापी नीति को अपनाया गया। भारत में लगभग 40 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को अधिनियम के तहत सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग (COV) प्राप्त हुआ, जिससे वे दुनिया में पहल बन गए, और देश भर में 4600 टाउन वेंडिंग कमेटियाँ (TVC) स्थापित की गई हैं। अपनी शुरुआत के बाद से, पीएम स्वनिधि ने 40 लाख से अधिक आपूर्तिकर्ताओं को शामिल करने के लिए अपने ऋण कार्यक्रम का विस्तार किया है।