ऋषिकेश : सड़कों की बदतर हालत, देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति द्वारा जनहित में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

- लगभग पिछले ढाई साल से सड़कें नहीं बनी, सड़कों पर गढ़हे हो गए हैं लोग परेशान हैं : जेपी जोशी
- बापू ग्राम, शिवाजी नगर, मीरा नगर, 20 बीघा इलाके में सबसे ज्यादा हालत खराब सड़कों की है
- सर्वे के नाम पर टीमें आती हैं और चली जाती हैं, जमीनी हकीकत शून्य : सुरेन्द्र सिंह नेगी
- पैच वर्क भी नहीं किया गया सड़कों में लोग हो रहे हैं अब चोटिल
ऋषिकेश :बापू ग्राम, शिवाजी नगर, मीरा नगर, 20 बीघा व् ऋषिकेश नगर निगम इलाके के आंतरिक इलाकों में सड़कों का निर्माण कार्य किये जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है. रविवार को सुबह 10 बजे से दो बजे तक धरना दिया गया. आंदोलनकारी बापू ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के पास धरने पर बैठे हैं. आपको बता दें, इलाके में पिछले ढाई साल से सड़कों की हालत बहुत बुरी है. लोग सड़कों में गढ़हों के ऊपर से अपने वाहन ले जा रहे हैं. ऐसे में उनके वाहन भी टूट रहे हैं. कई लोग चोटिल हो चुके हैं. गर्भवती माहिलायें आने जाने में वहां में डर रही हैं. ऐसे में कई बार ज्ञापन दिया गया अधिकारीयों को, जनप्रतिनिधियों को लेकर कुछ नहीं हुआ. उसके बाद 23 जून से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी गयी थी समिति के द्वारा. जब सड़कें जस की तस रहीं कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ तो धरने पर बैठने पर मजबूत हुए, ये कहना है अरविन्द हटवाल का.
देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया. आंदोलन के सूत्रधार समाजसेवी अरविंद हटवाल ने कहा हमें मजबूरन शासन प्रशासन आंदोलन के लिए बाध्य कर रहा है. लगातार अधिकारियों से वार्ता करने के बाद भी आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है. एक साल से स्थानीय लोग चोटिल हो रहे हैं. लेकिन शासन मूक दर्शक बैठा हुआ है. राष्ट्रीय जनता पावर के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा यहां के जन प्रतिनिधि सोये हुए हैं. अगर प्रतिनिधि काम करते तो हम लोगों को जगह-जगह धरना न देना पड़ता. उल्टा हम लोगों पर जो समाज के लिए आवाज उठाते हैं. केस लगा देते हैं. यूकेडी नेता व समाज सेवी जेपी जोशी ने कहा शासन प्रशासन को आंदोलन को गंभीरता से लेना चाहिए. समाज का कार्य है. समाज चोटिल हो रहा है. लेकिन सरकार कब जागेगी ? नगर निगम कब जागेगा ? ये अलग-अलग विभाग आपस में खेल रहे हैं. एक काम करता है दूसरा तोड़ देता है. फिर सड़क खोद दी जाती है और फिर वह बनती नहीं है. फिलहाल धरना 10 बजे से 2 बजे तक रखा गया है. आगे परिस्थिति के अनुसार धरना को आगे बढाया जायेगा यह कहना हटवाल का. धररने में संजय सिलस्वाल, जितिन माथुर, मोहित सेमवाल, अमित चौहान, धर्मवीर प्रजापति, हरपाल सिंह, राजेश पयाल, सुनील कुमार पाल, कमल किशोर कंडवाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे.