हाथों में नेल पॉलिश और कलाई में चूडियाँ, कटे हुए हाथ और पैर….मिले ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर, इंदौर से कनक्शन !

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : योग नगरी रेलवे स्टेशन पर एक महिला के कटे पैर और हाथ मिले है. पुलिस एम्स भेज दिया है महिला के शरीर के अंगों को. मामले में अशंक जताई जा रही है बाकी शरीर महिला का इंदौर रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन मिला था 9 जून को. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ इंदौर जीआरपी ने मुक़दमा दर्ज किया हुआ है.

ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्रेशन पर एक ट्रेन में कलाई पॉलीथीन माँ मिला के कटे हुए हाथ और एयर मिले हैं. बताया जा रहा है महिला का शरीर का अन्य भाग इन्दौरे में एक ट्रेन में मिले थे. हालाँकि अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. इंदौर रेलवे स्टेशन के मुताबिक़ महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष है. सोमवार को योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश उज्जैनी एक्सप्रेस पहुंची. धुलाई के दौरान स्लीपर के दो कोचों के बेच टॉयलेट के बगल में एक कलाई पॉलीथीन रखी हुई थी. जब उसमे चेक किया गया तो हर कोई हैरान हो गया. उसके अन्दर कथे हाथ नेल पॉलिश लगे हुए और दो पैर मिले. जीआरपी पहुंची मौके पर. प्रभारी निरीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा ने बताया योग नगरी रेलवे स्टेशन में उज्जैन एक्सप्रेस रविवार को शाम ७ बजे पहुंची थी. सोमवार लगभग १२ बजे जब ट्रेन की धुलाई की जा रही थी तब यह पॉलीथीन मिली जिससे दुर्गन्ध आ  रही थी.  वहां मौजूद स्टाफ ने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो दो हाथ और दो पैर मिले महिला के. हाथ के नाखूनों में नेल पॉलिश और  कलाई में चूड़िया पहनी हुई थी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर के आगे लक्ष्मी बाई नगर से शुरू आती है. इस मामले में ऋषिकेश जीआरपी इंदौर जीआरपी के संपर्क में है. जांच जारी है.

Related Articles

हिन्दी English