प्रेम प्रसंग में गर्भवती होने के बाद विधवा महिला का गर्भपात कराने के दौरान हुई मौत,प्रेमी और एक महिला समेत 4 आरोपी गिरफ़्तार,4 आरोपी फ़रार

Ad
ख़बर शेयर करें -
ग्रेटर नॉएडा : मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा का है. प्रेम प्रसंग में गर्भवती होने के बाद विधवा महिला का गर्भपात कराने के दौरान हुई मौत,प्रेमी और एक महिला समेत 4 आरोपी गिरफ़्तार,4 आरोपी फ़रार. महिला की मौत के बाद सिकंदराबाद से तक़रीबन 60 किलोमीटर दूर अनूपशहर इलाक़े में महिला के शव को नाले में फेंका गया.  सिकंदराबाद के राज नर्सिंग होम में चल रहा था गर्भपात का गोरखधंधा, पुलिस ने गर्भपात करने वाले डॉक्टर और उसकी टीम को भी किया गिरफ़्तार. नर्सिंग होम पर भी होगी कार्रवाई.महिला के घर से ग़ायब होने के बाद 7 दिन बाद पुलिस से परिजनों ने की थी शिकायत, शिकायत मिलने के 2 दिन बाद पुलिस ने वारदात का किया खुलासा।
पुलिस के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में अबॉर्शन के दौरान एक विधवा महिला की मौत हो गई थी.यह सब  प्रेम-प्रसंग  का मामला था. प्रेमी उसका गर्भपात कराने के लिए उसे एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया था.  इस दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद प्रेमी ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर उसके शव को दूर जंगल में ले जाकर ठिकाने लगा दिया. मृतका के बेटे वसीम ने अपनी मां मुबीना के लापता होने की रिपोर्ट थाना जेवर में 15 अगस्त को दर्ज कराई थी. वसीम ने पुलिस को बताया था कि मुबीना 6 अगस्त से लापता थी.
थाना जेवर पुलिस ने गुमशुदा महिला का गर्भपात कराने और गर्भपात के दौरान मौत होने पर शव को ठिकाने के लगाने के मामले में 4 आरोपी जमशेद पुत्र फजरुद्दीन, मनोज कुमार पुत्र केहर सिंह, मिथलेश देवी पत्नी मनोज कुमार तथा राज बहादुर पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 89, 90 (गर्भपात सें संबंधित)91, 238, 239, के तहत कायमी की गई है. घटना में शामिल सद्दाम पुत्र इलियास, मोनू, गुड्डी देवी तथा सद्दाम पुत्र फजरुद्दीन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

Related Articles

हिन्दी English