विजिलेंस की टीम ने दरोगा क़ो किया गिरफ्तार, 30 हजार की घूश लेते हुए रंगे हाथ

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
राजधानी लखनऊ में  घूसखोर दरोगा गिरफ्तार हुआ है.  विजिलेंस की टीम ने माल थाने के दरोगा अमीन खाँ क़ो किया गिरफ्तार. विजिलेंस की टीम ने दरोगा अमीन खाँ क़ो 30 हज़ार की रिश्वत लेते अरेस्ट किया. दहेज़ के मुक़दमे की विवेचना मे पीड़ित से  मांगे थे नाम निकालने के बदले 30 हज़ार रुपये. मुक़दमे  में से बहन बहनोई वाले भाईयों  के नाम निकालने के एवज़ मे मांगी थी 30 हज़ार की घूस. पैसे ना देने पर सबको जेल भेज देने की धमकी दे रहा था दरोगा अमीन खां. माल थाने मे तैनात दरोगा अमीन खां क़ो विजिलेंस की टीम ने अरेस्ट किया. दरोगा अमीन खाँ के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज किया केस.

Related Articles

हिन्दी English