उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की मांग राजधानी में खुर्द बुर्द हो रही भूमि को बचाया जाये और आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करे सरकार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बरौनी हाल में आहूत की गई. बैठक में 19 जनवरी की रैली भू कानून मूल निवास पर चर्चा हुई तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी पर चर्चा हुई. बैठक में वक्ताओं ने एक समान पेंशन 10% क्षैतिज आरक्षण तथा चिंहितकरण पर भी चर्चा की.
बैठक में वक्ताओं ने देहरादून जिले में कुछ लोगों द्वारा जमीनों को खुर्द किया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशासन के कुछ लोगों की मिली भगत से यह कार्य चल रहा है. वक्ताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त सशक्त कार्रवाई की जानी चाहिए. बैठक में मुख्य रूप से डी एस गुसाईं वेद प्रकाश शर्मा गंभीर सिंह मेवाड़ बलवीर सिंह नेगी रोकम पोखरियाल गुलाब सिंह रावत संजय शास्त्री चंदन सिंह पवार पूर्व पार्षद राकेश मियां महादेव प्रांगण उमेश कंडवाल बृजेश डोभाल राजेश शर्मा संजय शर्मा पितांबरपुर कोठी जुगल किशोर बहुगुणा प्रेम सिंह रावत कुसुम लता शर्मा प्रेम नेगी लक्ष्मीपुर कोठी जयंती नेगी शकुंतला नेगी मुन्नी खंडोली मुन्नी ध्यान सुशील राणा कमला रौतेला कमला पोखरियाल कोरोला रोशनी कोरोला उर्मिला डबराल रविंद्र कौर सुशील शर्मा अंजू गैरोला देवेश्वरी चमोली साहित्य सैकड़ो लोग थे बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन  डी एस गुसाईं ने किया.

Related Articles

हिन्दी English