उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में आल्टो कार व स्कूटी की आमने-सामने हुई भिड़ंत, डॉक्टर की मौत
उत्तर प्रदेश सहारनपुर आल्टो कार व स्कूटी की आमने-सामने हुई भिड़ंत, चिकित्सक की मौत


सहारनपुर। बेहट शाकंभरी देवी रोड पर पूर्वी यमुना नहर के पुल के पास आल्टो कार व स्कूटी की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गया- जिसे राहगीरों ने एम्बुलेंस 108 की मदद से सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं तथा अल्टो कार को पुलिस ने कस्टडी में लें लिया है।
बीती रात्रि बेहट क्षेत्र के गांव हुसैन मलकपुर निवासी चिकित्सक बिलाल (25) अपने क्लीनिक को बंद कर अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव वापिस जा रहा था कि जैसे ही वह शाकंभरी मार्ग पर पूर्वी यमुना नहर के पुल पर पहुंचा तो सामने से तीव्र गति से आ रही एक अल्टो कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस 108 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस 108 से घायल चिकित्सक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने चिकित्सक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक चिकित्सक के परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। हादसे के बाद अल्टो कार का चालक कार छोड़कर मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने अल्टो कार को कस्टडी में लेंकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। चिकित्सक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया हैं। बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर ही आगे की कार्रवाई की कार्रवाई की जाएगी।