उत्तरकाशी : डामटा में यूटिलिटी गिरी, ३ की मौत

विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी के लिए आ रहा था वाहन

Ad
ख़बर शेयर करें -
उत्तरकाशी :  डामटा (उत्तरकाशी) में एक यूटिलिटी खाई में गिरने की सूचना एस डी आर एफ टीम बड़कोट का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उक्त वाहन (यूटिलिटी) में तीन व्यक्ति सवार थे सभी व्यक्तियों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई है.  टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों का शव खाई से निकालकर रोड हैड पर लाया  गया. वाहन संख्या HP-17G-0319 जो कि विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी के लिए आ रहा था।  वाहन डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में  गिरा.  जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे. SDRF, स्थानीय पुलिस मौके पर थ.
मृतकों के नाम निम्न है-
1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी  जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार 
हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।

Related Articles

हिन्दी English