यूपी : दो अक्टूबर को होगा रावण का दहन,एक तारीख को मेघनाथ का होगा वध


- सुल्तानपुर नगर के रामलीला मैदान में चल रहा 15 दिवसीय रामलीला महोत्सव
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर के रामलीला मैदान में चल रही 15 दिवसीय रामलीला महोत्सव में इस बार श्री रामलीला ट्रस्ट समिति (नगर)द्वारा लगभग 32 से 35 फीट का रावण तैयार कराया जा रहा है। दशानन का दहन गाँधी जयंती के दिन यानी दो अक्टूबर बृहस्पतिवार को दशहरा (विजयादशमी) मालगोदाम ओवरब्रिज पर शाम लगभग 6:00 बजे प्रभु श्री राम द्वारा किया जाएगा। हर बार की भाँति जिले के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष भगवान श्री राम द्वारा रावण का प्रतीकात्मक पुतला असत्य पर सत्य,अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत पर दहन किया जाएगा। इसके पहले भगवान श्री राम और रावण का घमासान युद्ध होता हुआ शहर के प्रमुख मार्गो व चौराहों से होता हुआ रामलीला मैदान में आएगा जहां पर प्रभु श्री राम और रावण का संवाद होगा ।इसके पश्चात गभड़िया ओवर ब्रिज के ऊपर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण के पुतले के दहन के एक दिन पूर्व 1अक्टूबर दिन बुधवार को रामलीला मैदान के अंदर मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा ।मेघनाथ की लंबाई लगभग 20 फीट होगी।यह जानकारी ट्रस्ट समिति के प्रभारी हरिब्रत मिश्र ने दी ।उन्होंने समस्त जिले वासियों को दशहरे की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए इस दशहरा महोत्सव में आने के लिए सादर आमंत्रित किया है l
